पुलिस के ना मौजूद होने पर भी आप पर रहेगी नजर
अब पुलिस को देख UTurn मारने का भी नहीं होगा फायदा
ज़रा सी लापरवाही और चालान पहुंच जाएगा आपके घर
jalandhar: तो जालंधर वालों, अब हो जाइए तैयार । 26 जनवरी से आपके शहर में ट्रैफिक के नियमों को हाईटेक तरीके से लागू किया जा रहा है। जी हां, अब ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, क्योंकि जालंधर में शुरू हो रही है ऑनलाइन चालान की नई व्यवस्था। शहर के ट्रैफिक सिग्नल्स पर हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। ये कैमरे 24 घंटे एक्टिव रहेंगे और हर ट्रैफिक उल्लंघन को रिकॉर्ड करेंगे। खास बात ये है कि जालंधर में इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है, जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार कैमरे मॉनिटर करेंगे। और अगर किसी ने हेलमेट नहीं पहना, रेड लाइट क्रॉस की या सीट बेल्ट नहीं लगाई – तो वहीं से चालान कटेगा और आपके घर पर डाक से पहुंच जाएगा।बिल्कुल! दोपहिया वालों के लिए हेलमेट और चारपहिया वालों के लिए सीट बेल्ट पूरी तरह अनिवार्य कर दिया गया है।इस सब के चलते यह भी सवाल उठ रहा है कि ये सब कैसे मैनेज होगा? ट्रैफिक पुलिस को इसके क्यो खास ट्रेनिंग दी गई है।
कैमरों को मॉनिटर करना, चालान जनरेट करना और नियमों का सही से पालन करवाना पुलिस कैसे मैनेज करेगी ।जालंधर के साथ साथ फिलहाल ये व्यवस्था अमृतसर, मोहाली और लुधियाना में भी शुरू हो रही है। और अगर ये सफल रही, तो पूरे पंजाब में इसे लागू किया जा सकता है। अब देखना ये है कि पुलिस बल इस नई टेक्नोलॉजी को कितनी बेहतर तरीके से संभाल पाता है और क्या वाकई इससे ट्रैफिक में सुधार होगा? तो बस, अब नियमों का पालन कीजिए, नहीं तो चालान कटना तय है ।
Author: Harsh Sharma
Journalist