पटाखा बिक्री के लिए सिर्फ मिले 20 लाइसेंस, 60 से वसूली GST , खुली 120 दुकानें
बर्ल्टन पार्क में दुकानदारों की मनमानी , पुलिस ने जानकारी मिलने पर की बड़ी कार्यवाही
दुकानदारों में रोष , धरना प्रदर्शन कर फ्लाईओवर को किया जाम
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) जालंधर जिला प्रशासन ने भले ही शहर में पटाखों की बिक्री के लिए केवल 20 लाइसेंस जारी किए हों, लेकिन व्यापारियों की मनमानी ने स्थिति को गंभीर बना दिया है बर्ल्टन पार्क के पूरे मैदान में अस्थायी पटाखा दुकानों की भरमार है, जिससे नियमों की अनदेखी की गई जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित 20 स्थानों के बावजूद, व्यापारियों ने चतुराई से इन्हें अलग-अलग हिस्सों में बांटकर 90 से अधिक दुकानों का निर्माण कर लिया , यह न केवल सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था बल्कि सुरक्षा नियमों का भी उल्लंघन कर रहा था ।
वंदे भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर जब इस बात का खुलासा किया तो जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर बड़ी कार्यवाही की है और बिना लाइसेंस वाली दुकानों को बंद करवाया जिसके बाद अब दुकानदारों और पुलिस की बीच तकरार देखने को मिल रहा है । दुकानदार अपने रोष के चलते DAV फ्लाईओवर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । इस सब के चलते माहौल गर्माया हुआ है , लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
Author: Harsh Sharma
Journalist