इंस्पेक्टर बोला— “नहीं आई शिकायत
Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर: शहर के शहीद बाबा दीप सिंह नगर में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। वहीं, थाना आठ के प्रभारी की लापरवाही सामने आई, जब उन्होंने कार्रवाई के बजाय “कोई शिकायत नहीं मिली” कहकर पल्ला झाड़ लिया।
क्या है मामला?
धोगड़ी रोड पर पाइप फिटिंग की दुकान चलाने वाले जसविंदर सिंह शुक्रवार को काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। जब वह शहीद बाबा दीप सिंह नगर पहुंचे, तो तीन बाइक सवार युवकों ने उनकी कार रोक ली। जसविंदर ने विरोध किया, तो युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए जसविंदर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से चार फायर किए, जिनमें से एक हवा में था, जबकि तीन गोलियां सीधी चलीं। गोली चलते ही हमलावर मौके से भाग निकले।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना आठ के प्रभारी गुरमुख सिंह देओल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के कब्जे में है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक लाइसेंस धारक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस पर उठे सवाल
गली में सीधी गोलियां चलाना कानूनी रूप से गलत है। यदि उस समय कोई राहगीर वहां मौजूद होता, तो गंभीर हादसा हो सकता था। इसके बावजूद थाना प्रभारी ने रिवाल्वर जब्त करने के बजाय “शिकायत नहीं आई” कहकर मामले को हल्का करने की कोशिश की।
क्या होगी कार्रवाई?
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वह लाइसेंसी हथियार के गलत इस्तेमाल पर कोई सख्त कदम उठाएगी या फिर मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
Author: Harsh Sharma
Journalist