जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना थाना मकसूदां के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुर रसूलपुर के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार वेरना कार टोकरी मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना तुरंत थाना मकसूदां पुलिस और हेल्पलाइन नंबर 112 को दी। इसके साथ ही एसएसएफ फोर्स को भी सूचित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह वेरना कार भोगपुर से जालंधर की ओर आ रही थी। रायपुर रसूलपुर के टोकरी मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही थाना मकसूदां के एसआई रजिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान हरमनजोत सैनी पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी बंसल गैस एजेंसी के पास, पठानकोट के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
