लाल बाजार के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप
दो दर्जन से ज्यादा ज्वेलर्स का करोड़ों का सोना लेकर बाप बेटा फरार
दो दुकानदारों ने दी लिखित शिकायत पुलिस ने बाप बेटे पर दर्ज किया केस
24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) लाल बाजार में सोने के आभूषण बनाने वाले SBS ज्वेलर्स का कर्मचारी 15 किलो सोना लेकर फरार हो गया है। तीन दिन तक दुकान बंद रहने के बाद बाजार खुला तो दुकानदारों को खुद के साथ हुई करोड़ की धोखाधड़ी का पता चला। सोमवार को यह मामला जब सामने आया था तो दुकानदारों के होश उड़ गए थे। उन्होंने बाजार में हंगामा भी किया था। दुकानदारों का कहना था कि मणि 20 से ज्यादा दुकानदारों से 15 किलो से ज्यादा सोना लेकर फरार हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि कई सालों से वह बाजार में सोने के आभूषण का काम करते हैं और अपना सोना आगे आभूषण बनाने के लिए मणि को दे देते थे। मणि ने तीन दिन तक अपनी दुकान नहीं खोली और उसका मोबाइल भी बंद चल रहा है। घर से उनके पिता और भाई भी गायब है। दुकानदारों के बयान के बाद पुलिस ने मणि वर्मा, उसके भाई सनी वर्मा और पिता अश्वनी वर्मा के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है, मगर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इसमें से किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है