Breaking News
डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता Reception पार्टी में पहुंचे, तस्वीरें दिल्ली चुनाव हारने के बाद लुधियाना से चुनाव लड़ सकते है केजरीवाल भाजपा पार्षद और पत्रकार ने किया दुष्कर्म का प्रयास, रेस्टोरेंट बुलाकर गैस स्टेशन ले गए फिर वारदात को दिया अंजाम न्यू दशमेश नगर में अवैध कॉलोनी पर बवाल, राजनीतिक संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण पंजाब के किसानों पर भारी संकट! Record तोड़ ये आंकड़े चौंका देंगे वीजा प्वाइंट के ट्रैवल एजेंट से 1 करोड़ की ठगी, लुधियाना के दंपति पर FIR दर्ज कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर गोलियों से हमला, 6 राउंड गोलियां चलाई गई अमृतसर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला जालंधर में 5 पार्षदों के खिलाफ SDM कोर्ट में याचिका: सीनियर डिप्टी मेयर बिट्टू और उनकी पत्नी भी शामिल अमृतसर में विस्फोट, पुलिस का ग्रेनेड हमले से इनकार

जालंधर में 5 पार्षदों के खिलाफ SDM कोर्ट में याचिका: सीनियर डिप्टी मेयर बिट्टू और उनकी पत्नी भी शामिल

February 7, 2025 6:41 pm

today in focus

27 Views

निगम चुनाव में धांधली का आरोप

Vande Bharat 24 Exclusive

Jalandhar: जालंधर में आम आदमी पार्टी के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू समेत पांच वार्डों के आप पार्षदों की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू समेत पांच पार्षदों के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की है।

जिसमें दावा किया गया है कि उक्त पार्षद के कागजात में कमी है। फिर भी चुनाव से पहले उनके नामांकन रद्द नहीं किए गए। कांग्रेस के लीगल सेल ने आरोप लगाया है कि उक्त पार्षदों ने चुनाव में धांधली की है।

कांग्रेस नेता मुद्दर ने सीनियर डिप्टी मेयर के खिलाफ दायर की याचिका

वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मंगा सिंह मुद्दर ने आम आदमी पार्टी की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर बनाए गए बलबीर सिंह बिट्टू के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की है। इतना ही नहीं बिट्टू की पत्नी करमजीत कौर वार्ड नंबर 11 से पार्षद हैं। उनके खिलाफ एक मतदाता अनिल कुमार ने याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि दोनों पार्षदों का नामांकन सही तरीके से नहीं भरा गया, उसमें कई खामियां हैं। आरोप है कि दोनों के नामांकन में हलफनामा नोटरीकृत नहीं था। यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है।

कांग्रेस के रवि सैनी ने दायर की पार्षद अश्विनी अग्रवाल के खिलाफ याचिका

पूर्व पार्षद और कांग्रेस के लीगल सेल के नेता रवि सैनी ने पार्षद अश्विनी अग्रवाल के खिलाफ याचिका दायर की है। रवि सैनी ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर AAP प्रत्याशी, वर्तमान पार्षद अश्वनी अग्रवाल ने 400 वोटों की हेराफेरी की है।

इसी तरह वार्ड-24 से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सतीश धीर द्वारा एसडीएम की कोर्ट में याचिका लगाई गई है। जिसमें उन्होंने AAP के पार्षद अमित ढल्ल पर नामांकन में सही जानकारी न देने के आरोप लगाए हैं और दर्ज एफआईआर का डेटा छिपाने के भी आरोप हैं।

एक वोट से हारने वाले शिब्बू ने लगाए धांधली ले आरोप

नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर-48 से हारने वाले आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू द्वारा दायर की गई याचिका में उन्होंने आम आदमी पार्टी के पार्षद हरजिंदर सिंह लाडा पर मतदान के दौरान हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। बता दें कि शिब्बू खुद उक्त वार्ड से चुनाव लड़े थे और एक वोट से हार गए।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: