Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर में एक बार फिर दिल दहला देने वाला कत्ल सामने आया है। काला सिंघा रोड स्थित काशी नगर में एक खाली पड़े प्लॉट में से बोरी में बंद एक लाश बरामद हुई है, जिसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बोरी से आ रही थी बदबू, खून भी बह रहा था बाहर
स्थानीय लोगों ने बताया कि खाली प्लॉट से तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक बोरी प्लॉट में पड़ी हुई थी, जिसके बाहर से खून बह रहा था और बोरी को ऊपर से बांधा गया था।
लाश पुरानी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
पुलिस ने जब बोरी खोली, तो उसमें से एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई। प्राथमिक जांच में पता चला कि लाश कई दिन पुरानी है और आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या करके लाश को बोरी में बंद कर यहां फेंका गया है।
पुलिस हदबंदी को लेकर उलझी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को थाने की हदबंदी को लेकर असमंजस का सामना करना पड़ा। कुछ देर तक यह तय नहीं हो पाया कि मामला किस थाना क्षेत्र में आता है, जिस कारण जांच में भी देरी हुई।
मौके पर जुटी भीड़, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Author: Harsh Sharma
Journalist