Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

SHO और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, ट्रैवल एजेंटों पर दिखा रहे थे पूरी मेहरबानी

December 29, 2024 4:59 am

today in focus

356 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) जालंधर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजैंट को पकड़ने के बाद उनपर रहम दिखाने वाले दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। एक SHO और एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला बस स्टैंड के पास चल रहे फर्जी ट्रैवल एजैंट और फर्जी दस्तावेज बनाने से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर के बस स्टैंड के पास ग्रीन पार्क की एक कोठी में पुलिस ने छापा मारकर कनाडा भेजने के लिए तैयार किए जा रहे फर्जी दस्तावेज पकड़ा था। यहां कनाडा समेत कई देशों का वीजा लगवाने और फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाने का काम किया जा रहा था।

पुलिस ने छापा मारकर कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्रीन पार्क की इस कोठी में विदेश भेजने के लिए वीजा समेत पासपोर्ट और कई तरह के फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे थे। पुलिस ने उस वक्त करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया था।लोगों को शादी का झांसा देकर ठगा जाता

बताया जा रहा है कि जालंधर में स्थित इस दफ्तर से ही पूरे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और जम्म-कश्मीर के लोगों को ठगा जा रहा था। इस दफ्तर में मुख्य काम फर्जी शादी करवाने को लेकर था। जिसके संचालक कनाडा में बैठे थे। उन्होंने ये दफ्तर खोलकर टेलीकालिंग के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने और विदेशी लड़कियों से शादी करवाने के नाम पर ठगने का काम किया जा रहा था।
एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें ये बात सामने आई कि इस गिरोह ने कई लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रूपए लूटे जा चुके है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह का संचालक कनाडा में रहता है और वह वहीं से इसको चलाता था।

दफ्तर में करीब 20 लोगों का स्टाफ
मिली जानकारी के मुताबिक इस दफ्तर में करीब 20 लोगों का स्टाफ था जो फोन कर लोगों को गुमराह करके उनसे पैठे ऐंठते थे। वहीं दूसरी इस मामले में जालंधर के कुछ ट्रैवल एजेंट का नाम भी पुलिस जाँच में सामने आ रहा है जिनकी तलाश की जा रही है।कई ट्रैवल एजैंट के नाम सामने आने पर पुलिस ने कुछ ट्रैवल एजैटों से रातोंरात करोड़ों रुपए ऐंठे। जबकि इस केस में महज दो लोगों की गिरफ्तारी दिखाकर मामले को पटाक्षेप करने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने एक SHO और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: