18 Views
जालंधर: शहर के क्राइम थाना देहात में नशा तस्करी के केस में पकड़ा गया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की पहचान करतारपुर निवासी सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी को हवालात में बंद किया गया था, लेकिन रात के समय उसने ड्यूटी पर तैनात सिपाही लवदीप सिंह से बाथरूम जाने की अनुमति मांगी।
सिपाही जैसे ही उसे बाहर लेकर गया, आरोपी ने धक्का देकर भागने में सफलता पा ली। घटना के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही लवदीप के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes