Vande bharat 24 Breaking
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भले ही युद्धविराम की घोषणा कर दी गई हो, लेकिन पंजाब के जालंधर में हालात पूरी तरह शांत नहीं हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, जालंधर में एक बार फिर कुछ इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचनाएं सामने आई हैं।
इन सूचनाओं के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और एहतियातन कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं। जालंधर के उपायुक्त (DC) डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल किसी तरह का ब्लैकआउट नहीं किया गया है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए कुछ क्षेत्रों में रोशनी बंद की गई है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ड्रोन देखे जाने की खबरों का सत्यापन किया जा रहा है और सशस्त्र बल नियमित निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist