Vande Bharat 24 Breaking
जालंधर के किशनपुरा इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में लक्की ढाबा के मालिक के तीन वर्षीय बेटे त्रिपुर हंस की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब त्रिपुर हंस अपने परिवार के साथ एक धार्मिक स्थल पर जाने की तैयारी कर रहा था। परिवार घर के बाहर गाड़ी में बैठ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक कुत्ते को कुचला। शोर सुनकर परिवार का ध्यान कुत्ते की तरफ गया, लेकिन इसी बीच कार ने मासूम त्रिपुर को भी कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक त्रिपुर हंस, किशनपुरा निवासी लक्की हंस का इकलौता बेटा था और वह 8 साल बाद हुआ था।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
परिवार में मातम का माहौल है और स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर गहरा शोक है।

Author: Harsh Sharma
Journalist