Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। GST विभाग ने शुक्रवार को सहदेव मार्केट स्थित ‘खालसा सेल्ज़’ नामक दुकान पर छापा मारा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। रेड की सूचना मिलते ही अन्य दुकानदारों ने विरोध जताते हुए मार्केट को बंद कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, GST अधिकारियों ने रेड के दौरान दुकान का शटर बंद कर अंदर जांच शुरू की। वहीं, खालसा सेल्ज़ के प्रोप्राइटर ने बताया कि विभाग ने निरीक्षण (इंस्पेक्शन) की बात कहकर प्रवेश किया और हमने पूरा सहयोग भी किया।

अधिकारियों पर मनमानी और धक्केशाही के आरोप
दुकानदारों का आरोप है कि GST टीम ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की, गल्ला खोल दिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस रवैये के खिलाफ दुकानदारों में रोष फैल गया और उन्होंने एकजुट होकर मार्केट बंद कर दी।
दुकानदारों का कहना है कि विभाग लगातार व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है, जिससे उनके धंधे पर बुरा असर पड़ रहा है। फिलहाल, मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Author: Harsh Sharma
Journalist