Breaking News
जालंधर में वायरल ऑडियो ने मचाया हड़कंप: AAP वर्कर और पार्षद पति के बीच तीखी बहस, गालियों और पैसों के लेन-देन के आरोप जालंधर में थाना प्रभारी पर गिरी गाज: लापरवाही के आरोपों के बाद एसएचओ हरदेव सिंह लाइन हाजिर, एसआई सुखवंत सिंह को सौंपी गई कमान मशहूर Actress तानिया के पिता पर चली गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप — जांच में जुटी पुलिस 10 रुपये की परची बनी हमले की वजह, निहंग ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर तलवार से किया हमला, डॉक्टरों की हड़ताल GST रेड पर फूटा दुकानदारों का गुस्सा: जालंधर में अफसरों को बनाया बंधक, मार्केट में हंगामा पंजाब में DSP क्राइम गिरफ्तार; विभाग में मचा हड़कंप, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला जालंधर के धार्मिक स्थल में बवाल: प्रधानगी को लेकर भिड़ीं महिलाएं और पुरुष, चले लात-घूंसे, माहौल तनावपूर्ण भारी बारिश बनी काल: टांडा में कच्चे मकान की छत ढही, तीन की मौत, तीन घायल कुलदीप धालीवाल की कैबिनेट से छुट्टी, जानें और क्या-क्या हुए बदलाव मजीठिया को आज हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत: दोपहर में आएगा मोहाली कोर्ट का आदेश, कल फिर होगी सुनवाई

जालंधर में थाना प्रभारी पर गिरी गाज: लापरवाही के आरोपों के बाद एसएचओ हरदेव सिंह लाइन हाजिर, एसआई सुखवंत सिंह को सौंपी गई कमान

July 5, 2025 2:56 pm

today in focus

8 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

जालंधर: भार्गव कैंप थाने के एसएचओ हरदेव सिंह पर लापरवाही के गंभीर आरोपों के बाद एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। दो दिन पहले पीर दरगाह को लेकर हुए विवाद में थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

धार्मिक स्थल पर हुआ था विवाद, कार्रवाई न करने पर लगे थे आरोप

मामला वार्ड नंबर 41 स्थित पीर दरगाह से जुड़ा है, जहां दो दिन पहले प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आप नेता और पार्षद शबनम के पति अयूब दुग्गल ने आरोप लगाया कि एसएचओ हरदेव सिंह मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस कथित लापरवाही से नाराज होकर पार्षद और स्थानीय निवासियों ने थाना भार्गव कैंप के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।

“यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो बन सकते हैं गैंगस्टर” – अयूब दुग्गल

प्रदर्शन के दौरान अयूब दुग्गल ने सख्त लहजे में कहा कि अगर आरोपियों पर केस दर्ज नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में यही लोग गैंगस्टर बन सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

एसएचओ लाइन हाजिर, नए प्रभारी की नियुक्ति

पूरे मामले में लापरवाही स्पष्ट पाए जाने पर एडीसीपी गिल ने हरदेव सिंह को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। थाना रिकॉर्ड में डीडीआर दर्ज कर उन्हें पुलिस लाइन रवाना कर दिया गया है। फिलहाल एसआई सुखवंत सिंह को कार्यकारी एसएचओ नियुक्त किया गया है, जो आगामी आदेश तक थाना संभालेंगे।

पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के सख्त निर्देश

एडीसीपी गिल ने कहा कि थाने में आने वाले किसी भी पीड़ित को परेशानी न हो, इसके लिए सभी एसएचओ को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जरूरत पड़ी तो आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special