Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर: भार्गव कैंप थाने के एसएचओ हरदेव सिंह पर लापरवाही के गंभीर आरोपों के बाद एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। दो दिन पहले पीर दरगाह को लेकर हुए विवाद में थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
धार्मिक स्थल पर हुआ था विवाद, कार्रवाई न करने पर लगे थे आरोप
मामला वार्ड नंबर 41 स्थित पीर दरगाह से जुड़ा है, जहां दो दिन पहले प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आप नेता और पार्षद शबनम के पति अयूब दुग्गल ने आरोप लगाया कि एसएचओ हरदेव सिंह मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस कथित लापरवाही से नाराज होकर पार्षद और स्थानीय निवासियों ने थाना भार्गव कैंप के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।
“यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो बन सकते हैं गैंगस्टर” – अयूब दुग्गल
प्रदर्शन के दौरान अयूब दुग्गल ने सख्त लहजे में कहा कि अगर आरोपियों पर केस दर्ज नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में यही लोग गैंगस्टर बन सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

एसएचओ लाइन हाजिर, नए प्रभारी की नियुक्ति
पूरे मामले में लापरवाही स्पष्ट पाए जाने पर एडीसीपी गिल ने हरदेव सिंह को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। थाना रिकॉर्ड में डीडीआर दर्ज कर उन्हें पुलिस लाइन रवाना कर दिया गया है। फिलहाल एसआई सुखवंत सिंह को कार्यकारी एसएचओ नियुक्त किया गया है, जो आगामी आदेश तक थाना संभालेंगे।
पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के सख्त निर्देश
एडीसीपी गिल ने कहा कि थाने में आने वाले किसी भी पीड़ित को परेशानी न हो, इसके लिए सभी एसएचओ को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जरूरत पड़ी तो आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Harsh Sharma
Journalist