Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर में हुए बम धमाके के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। इसी कड़ी में NIA की टीम एक बार फिर भाजपा नेता कालिया के घर पहुंची और वहां जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। इस बात की पुष्टि भाजपा नेता के करीबी और एक पूर्व मंत्री ने की है।
गौरतलब है कि इस धमाके की जिम्मेदारी आईएसआई समर्थित आतंकी हैप्पी पासीया ने ली थी। धमाके के पीछे विदेशी कनेक्शन सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए NIA ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली है।
NIA की टीम ने जालंधर पहुंचकर न सिर्फ क्राइम सीन की बारीकी से जांच की बल्कि स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से फीडबैक और जरूरी जानकारियां भी जुटाईं। माना जा रहा है कि एजेंसी इस हमले को अंतरराष्ट्रीय आतंकी साजिश के तौर पर देख रही है और अब वह अपने स्तर पर पूरी तहकीकात करेगी।

इससे पहले भी इस धमाके को लेकर कई सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं और अब जब NIA ने मोर्चा संभाल लिया है, तो आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist