Breaking News
पैरोल पर छूटा कातिल फिर बना खूनी, जालंधर में वकील और महिला मित्र की हत्या का सनसनीखेज खुलासा जालंधर में विरोध प्रदर्शन पड़ा भारी, विधायक समेत 150 पर एफआईआर — जानिए क्या है पूरा मामला जालंधर के लापता वकील संजीव वर्मा की कार लुधियाना से बरामद, पुलिस ने जताई लूट की आशंका जालंधर नगर निगम में 10 करोड़ का सफाई घोटाला, फर्जी बिलिंग से लगाया करोड़ों का चूना जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह भयानक हादसा, ट्राले के उड़े परखच्चे भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस,ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में बड़ी कार्रवाई,विजिलेंस चीफ परमार समेत तीन अफसर सस्पेंड Punjab Border: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ा, आंख पर पट्टी बांधकर जारी की तस्वीर; बॉर्डर पर हाई अलर्ट जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट

WWICS इमीग्रेशन कंपनी में हंगामा: वीजा रिजेक्ट होने पर पैसे वापस मांगने पहुंचीं महिलाओं ने लगाए बदसलूकी और हाथापाई के आरोप

April 29, 2025 5:20 pm

today in focus

159 Views

WWICS कंपनी में महिलाओं का हंगामा

बस स्टैंड के नजदीक, विशाल मेगा मार्ट के पास स्मार्ट सिटी ऑफिस वाली बिल्डिंग में स्थित WWICS इमीग्रेशन के दफ्तर में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब वीजा रिजेक्ट होने के बाद तीन महिलाएं अपने पैसे वापस लेने के लिए वहां पहुंचीं। इस विवाद के बाद महिलाओं ने नई बारादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई और WWICS इमीग्रेशन पर गंभीर आरोप लगाए।

महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कनाडा वीजा के लिए WWICS इमीग्रेशन कंपनी के पास आवेदन किया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी न तो उनका वीजा लगवाया गया और न ही उनसे लिए गए पैसे वापस किए गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार कंपनी को फोन किया और दफ्तर के कई चक्कर भी लगाए, लेकिन हर बार उन्हें टालमटोल कर दिया गया।

तीनों महिलाओं ने कहा कि उन्होंने चेक के माध्यम से 2 लाख 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति दिए थे, जो कुल मिलाकर 6 लाख 30 हजार रुपए बनते हैं। वीजा न लग पाने के बाद जब वे आज पैसे वापस लेने के लिए WWICS के जालंधर ऑफिस पहुंचीं, तो वहां स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गोरी नाम की एक महिला ने उनके साथ हाथापाई की और अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की।

महिलाओं में से एक ने बताया कि उनके पति का वीजा लगवाने के लिए भी कंपनी ने पहले 2 लाख रुपए लिए थे, लेकिन वीजा लगने के बाद कंपनी ने उनसे 67 लाख रुपए वसूल लिए।

नई बारादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचीं महिलाओं ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। उनके पैसे वापस किए जाएं और जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही उनसे माफी भी मंगवाई जाए।

वहीं, इस पूरे मामले पर WWICS कंपनी के जालंधर ऑफिस से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अगर वे अपना पक्ष रखना चाहते हैं, तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 9781400247

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special