JalandharSports

मोहसिन नक़वी ने BCCI से मांगी माफी, लेकिन ट्रॉफी लौटाने से किया इंकार

दुबई। एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन उससे जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दुबई में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से औपचारिक रूप से माफी मांगी है।

दरअसल, फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल ले गए, जिसको लेकर BCCI ने तीखा विरोध दर्ज कराया था।

बैठक में BCCI अधिकारियों ने नक़वी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह कदम क्रिकेट की खेल भावना और परंपरा के खिलाफ है। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने साफ शब्दों में कहा कि नक़वी का यह व्यवहार अस्वीकार्य है। बैठक के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब BCCI के प्रतिनिधियों ने विरोध स्वरूप मीटिंग छोड़ दी।

नक़वी ने इस दौरान कहा कि, “जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।” हालांकि उन्होंने ट्रॉफी और मेडल लौटाने पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। इसी कारण विवाद और गहरा गया है।

क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना न सिर्फ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर असर डालेगी बल्कि ACC की साख पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ACC कोई सख्त कदम उठाएगी या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *