वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
नियमों की धज्जियां उड़ाते अवैध निर्माण मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर की हत्या फिल्लौर में सर्प-दंश से हुई व्यक्ति की मौत अमृतसर में खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, पठानकोट जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। भ्रष्टाचार मामले में विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को मिली जमानत बस चढ़ते समय हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान हुई मौत कांग्रेस नेता महफूज सलमानी पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, पुलिस जांच में जुटी राखी पर हड़ताल टली: पंजाब में पीआरटीसी-पनबस कर्मियों ने 13 अगस्त तक स्थगित किया आंदोलन दोस्तों पर शक, परिजनों ने लगाया नशा देकर हत्या का आरोप

प्लॉटों पर कूड़ा, आदेश की अवहेलना पर 50 और को नोटिस

August 9, 2025 3:10 pm

today in focus

33 Views

वन्दे भारत 24 : जालंधर ज़िला प्रशासन ने खाली प्लॉटों से कूड़े के ढेर हटाने का अभियान शुरू किया था। इस पहल के तहत, सफ़ाई में लापरवाही बरतने पर प्लॉट मालिकों को 50 से ज़्यादा नोटिस जारी किए गए हैं। करीब 20 दिन पहले प्लॉट मालिकों को 250 से ज़्यादा नोटिस भेजे गए थे। अब प्रशासन ने 50 नए नोटिसों सहित 300 से ज़्यादा नोटिस जारी किए हैं।

उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि प्लॉटों की सफ़ाई न करने वाले प्लॉट मालिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है और 300 से ज़्यादा नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई प्लॉट मालिक प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं और न सिर्फ़ अपने प्लॉटों की सफ़ाई कर रहे हैं, बल्कि चारदीवारी भी बनवा रहे हैं। डॉ. अग्रवाल ने अन्य प्लॉट मालिकों को भी सख़्त निर्देश दिए कि वे अपने प्लॉटों की सफ़ाई करें और चारदीवारी बनवाएँ ताकि चालू मानसून के मौसम में बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने आगे बताया कि एक्शन हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर 9646-222-555 के ज़रिए प्लॉट सफ़ाई से जुड़ी 60 से ज़्यादा शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि जालंधर नगर निगम ने इनमें से ज़्यादातर मुद्दों का समाधान कर दिया है।

अग्रवाल ने ज़िले के सभी प्लाट मालिकों को निर्देश दिया है कि वे जन स्वास्थ्य सुरक्षा और मानसून के मौसम में बीमारियों के ख़तरे को ध्यान में रखते हुए अपने प्लाटों की सफ़ाई करें। इसके अलावा, अवैध कचरा डंपिंग को रोकने के लिए, प्लाट मालिकों को अपने प्लाटों के चारों ओर चारदीवारी या बाड़ लगानी होगी। ऐसा न करने पर सरकारी विभागों को सफ़ाई का काम सौंपना होगा, जिसका ख़र्च प्लाट मालिकों से जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा। जुर्माना न भरने पर राजस्व रिकॉर्ड में लाल प्रविष्टि दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986, पंजाब नगर निगम अधिनियम, 1976 और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के तहत जुर्माना और पुलिस कार्रवाई सहित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special