Breaking News
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस,ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में बड़ी कार्रवाई,विजिलेंस चीफ परमार समेत तीन अफसर सस्पेंड Punjab Border: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ा, आंख पर पट्टी बांधकर जारी की तस्वीर; बॉर्डर पर हाई अलर्ट जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter

US में फिर एक भारतीय की हत्या, रेस्तरां के बाहर टेक कंपनी के कोफाउंडर को पीट-पीटकर मारा

April 26, 2025 3:24 am

today in focus

145 Views

वंदे भारत – [ जतिन चौहान] अमेरिका में भारतीय छात्रों पर लगातार हमले हो रहे हैं. अब एक 41 वर्षीय भारतीय मूल के शख्स पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वर्जनिया के रहने वाले विवेक तनेजा टू सिस्टर नाम के जापानी रेस्टोरेंट में थे.

यह मामला अमेरिका में भारतीय और भारतीय-अमेरिकियों पर हमलेऔर उनकी मौत की घटनाओं के बीच आया है. अमेरिका से लगातार आ रही इस तरह की घटनाओं ने भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है.

वाशिंगटन पोस्ट ने पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि टेक कंपनी के कोफाउंडर विवेक तनेजा रात 2 बजे एक जापानी रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाशों ने सड़क पर ही उन पर हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी होते ही विवेक तनेजा को अस्पताल ले जाया गया. उस वक्त वह बेहोशी की हालत में थे लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगलाने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस यह पहचान नहीं कर पाई है कि विवेक तनेजा पर किसने जानलेवा हमला किया था.

अमेरिका में लगातार हो रही है ऐसी घटनाएं

19 वर्षीय छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगर की पिछले हफ्ते मौत हो गई थी लेकिन अधिकारियों ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था. करीब 10 दिन पहले अमेरिका के इंडियाना राज्य में भारतीय छात्र नील आचार्य की मौत हो गई थी. यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स को ईमेल के जरिए नील की मौत की खबर दी थी. हाल में ही अमेरिका के शिकागो में भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर चार लोगों ने हमला किया था. हमलावरों ने छात्र का सिर फोड़ दिया था और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया था. वहीं, 16 जनवरी को जॉर्जिया के लिथोनिया में एक बेघर व्यक्ति ने पीट-पीटकर भारतीय छात्र विवेक सैनी की हत्या कर दी थी. इससे पहले एक अन्य भारतीय छात्र अकुल धवन को जनवरी में इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन के बाहर मृत पाया गया था.

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special