वन्दे भारत 24 : जालंधर के केएमवी कॉलेज के पास डीडी ट्रांसपोर्ट के ट्रक और एक कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार चालक और ट्रक ड्राइवर के बीच मुआवज़े को लेकर कहासुनी हो गई। कार चालक ने ट्रक ड्राइवर से 10 हज़ार रुपये की मांग की, लेकिन जब ड्राइवर ने पैसे देने से इंकार किया तो कार चालक 30 बोरी सीमेंट लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही थाना 8 के एएसआई धर्मपाल पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, सीमेंट के मालिक जिंदल भी मौके पर पहुंच गए।
ट्रक ड्राइवर विजय ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक उसे जबरन एक सीमेंट की दुकान पर ले गया और लगभग 2 घंटे तक वहीं बैठाए रखा। इसी दौरान उसने धमकी दी कि यदि उसने विरोध किया तो रिवॉल्वर से गोली मार देगा। धमकी के बाद कार चालक 30 बोरी सीमेंट लेकर फरार हो गया।
पीड़ित विजय ने बताया कि वह पठानकोट बाईपास से श्री देवी तालाब मंदिर के लिए सीमेंट से भरा ट्रक लेकर जा रहा था। ट्रक में कुल 100 बोरी सीमेंट लदी थी।
वहीं, मालिक जिंदल ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और ड्राइवर से जबरन सामान छीनना साफ तौर पर लूट की वारदात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है।
