
वन्दे भारत 24: नई दिल्ली। देश की बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के रिलायंस ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर आज छापेमारी की है। यह कार्रवाई एक बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने यस बैंक (Yes Bank) से लिए गए लगभग 17,000 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में यह रेड की है। जांच एजेंसी ने अनिल अंबानी पर एफआईआर भी दर्ज की है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने उनके आवास और दफ्तर से संबंधित कई जगहों की तलाशी ली।
कई कंपनियां जांच के घेरे में
सीबीआई ने इस मामले में यस बैंक और रिलायंस समूह की कई कंपनियों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और अन्य आरोपियों ने मिलकर रिलायंस समूह की कंपनियों को भारी भरकम कर्ज उपलब्ध कराया।
बैंक को भारी नुकसान
जांच एजेंसी का कहना है कि लिए गए कर्ज की बड़ी राशि कथित तौर पर फर्जी कंपनियों और ग्रुप की अन्य इकाइयों में डायवर्ट कर दी गई। इस कथित धोखाधड़ी से न केवल यस बैंक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि उसकी साख पर भी गंभीर असर पड़ा।
