वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

सीएम मान का BJP पर हमला, ‘वोट चोरी के बाद अब राशन चोरी’

August 30, 2025 3:36 am

today in focus

22 Views

नहीं होगा किसी का राशन कार्ड रद्द

वन्दे भारत 24 : चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य के करीब 8 लाख राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी में है, जिससे लगभग 32 लाख लोगों पर असर पड़ेगा।

सीएम मान ने कहा, “भाजपा खुद को जनता हितैषी बताती है, लेकिन पंजाब में 8,02,493 राशन कार्ड काटने की योजना बनाई जा रही है। हम अन्नदाता हैं और अब भाजपा हमारी ही थाली छीनने पर उतारू है। वोट चोरी के बाद अब भाजपा राशन चोरी कर रही है।”

मान ने केंद्र द्वारा तय मानकों पर भी सवाल उठाए। उनके अनुसार, अगर किसी परिवार के पास चारपहिया गाड़ी है, सालाना कारोबार 25 लाख से ज्यादा है या परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है तो उसका कार्ड काटा जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर परिवार का एक सदस्य अच्छा कमा रहा है, तो क्या पूरा परिवार सम्पन्न हो गया? ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, पंजाब में किसी का राशन कार्ड रद्द नहीं होने दूंगा।”

सीएम मान ने बताया कि केंद्र सरकार के अनुसार पंजाब में 1.53 करोड़ राशन लाभार्थी हैं। उन्होंने केंद्र से जांच के लिए समय मांगा था, लेकिन सीधे कैंसलेशन की ओर बढ़ना नाइंसाफी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तों से पंजाब के लोग बाहर हो रहे हैं और इसका फायदा सिर्फ अन्य राज्यों को मिल रहा है। मान ने केंद्र से अंतिम फैसला लेने से पहले 6 महीने का समय देने की मांग की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मान ने मशहूर पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाबी हास्य जगत ने एक बड़ा सितारा खो दिया है। याद करते हुए मान ने कहा, “स्कूल के दिनों में मैं उनकी ‘छन्काटा’ कैसेट सुना करता था और दूरदर्शन स्टूडियो में उनसे मिलने का भी अवसर मिला। ‘चाचा चत्रा’ हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।”

इसके अलावा सीएम ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे वेलफेयर कैंपों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कैंपों के जरिए वोटरों का डाटा गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा किया जा रहा है। हाल ही में फाजिल्का में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

मान ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार किसी भी तरह के गैरकानूनी डाटा संग्रहण को बर्दाश्त नहीं करेगी और नागरिकों की गोपनीयता की सुरक्षा की जाएगी।

कुल मिलाकर, सीएम मान के बयानों से साफ है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव और तेज हो गया है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि राज्य सरकार गरीबों, किसानों और आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए सख्त रुख अपनाएगी।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special