वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
Lucknow में डॉक्टर शाहीन के घर पर 7-घंटे NIA रेड — दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन शीर्षक: बांग्लादेश की कोर्ट ने ब्रिटिश सांसद Tulip Siddiq को 2 साल कैद की सज़ा सुनाई मैं TIPS देने के लिए तैयार हूं, उन्हें कैसे PERFORM करना चाहिए’, विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत मुंबई में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, महानगरों की सूची में बढ़ी परेशानी फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार

सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, 50 गांवों और 10 हजार एकड़ फसल पर संकट

December 1, 2025 3:12 pm

today in focus

172 Views

वन्दे भारत 24 : पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में दरिया ब्यास के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर किसानों में भय का माहौल पाया जा रहा है। किसानों ने बाढ़ को लेकर अपनी समस्याएं भी बताई हैं। किसानों ने कहा कि उनके अपने स्तर पर बनाई गई बांध भी दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही हैं, जिनकी रखरखाव वे स्वयं पैसे जुटाकर कर रहे हैं। अगर आने वाले दिनों में मंड क्षेत्र में बाढ़ आती है, तो इसमें लगभग 40 से 50 गांव प्रभावित होंगे और 10 हजार एकड़ फसल खराब हो सकती है।

हर साल मंड क्षेत्र को जहां बाढ़ का सामना करना पड़ता है, वहीं बोई हुई फसल डूबते देखकर किसानों के हाथों से आंसू तक निकल आते हैं। मंड क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार प्रशासन के सामने गुहार लगाई जा रही है कि उन्हें आने वाली मुसीबत से बचाया जाए और बोई हुई फसल बर्बाद न हो, इसके लिए कोई प्रभावी समाधान किया जाए।

किसानों द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता और इससे निपटने के लिए अपने स्तर पर गांव-गांव जाकर प्रति एकड़ हिसाब से चंदा भी इकट्ठा किया जा रहा है। जिससे साफ झलकता है कि प्रशासन की कहीं न कहीं ढीला दिख रहा है, जिसके कारण किसानों को स्वयं यह सब करना पड़ रहा है। बांधों की रख-रखाव किसानों द्वारा की जा रही है। हरिके पतन से लगातार फ्लड गेट खोलने की अपील भी किसानों द्वारा की जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर और बाढ़ से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है।

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special