
वन्दे भारत 24 : जालंधर नगर निगम 15 अगस्त से शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत मौके पर ही चालान काटने के लिए निगम को 10 पीओएस मशीनें मिली हैं, जो एक्सिस बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। इन मशीनों की मदद से सेनेटरी सुपरवाइजर फील्ड में निगरानी करेंगे और अगर कोई व्यक्ति कूड़ा फैलाते पकड़ा जाता है, तो तुरंत उसका चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा।
चालान प्रक्रिया और रिकार्ड प्रबंधन के लिए निगम ने विशेष सॉफ्टवेयर भी तैयार किया है। मेयर वनीत धीर ने हाल ही में हुई बैठक में निर्देश दिए कि सड़कों, गलियों, पार्कों, खाली प्लॉटों और डंपिंग स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, बड़े कचरा फैलाने वाले यूनिट्स पर भी भारी जुर्माना लगाया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जा सके।
चालान की राशि
सड़कों पर गंदगी फैलाने पर पहली बार जुर्माना 1000, दूसरी बार 2000
खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंकने पर पहली बार 1000, दूसरी बार 2000
खाली प्लॉट में गंंदगी मिलने पर प्लॉट मालिक पर पहली बार 25 हजार जुर्माना, दूसरी बार 50 हजार से 1 लाख तक
