वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
नियमों की धज्जियां उड़ाते अवैध निर्माण मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर की हत्या फिल्लौर में सर्प-दंश से हुई व्यक्ति की मौत अमृतसर में खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, पठानकोट जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। भ्रष्टाचार मामले में विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को मिली जमानत बस चढ़ते समय हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान हुई मौत कांग्रेस नेता महफूज सलमानी पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, पुलिस जांच में जुटी राखी पर हड़ताल टली: पंजाब में पीआरटीसी-पनबस कर्मियों ने 13 अगस्त तक स्थगित किया आंदोलन दोस्तों पर शक, परिजनों ने लगाया नशा देकर हत्या का आरोप

कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित (Kap’s Cafe) पर दोबारा फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी

August 9, 2025 3:10 pm

today in focus

17 Views

वन्दे भारत 24 : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे (Kap’s Cafe) पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. ये दूसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच गोल्डी ढिल्लों नामक एक गैंगस्टर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. उसने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दावा किया कि हमला उसी के गिरोह ने किया है.

हालांकि अभी तक फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि गोल्डी ढिल्लों खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता है. गोल्डी ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा कि ‘राम राम सभी भाइयों को , आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर सरे में, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है.

इससे पहले पिछले महीने की 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के Kap’s Cafe पर फायरिंग हुई थी. इसका वीडियो भी सामने आ गया था. हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए. पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी. हरजीत सिंह लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा है. लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है. 

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special