19 Views
वन्दे भारत 24 : संगरूर (मलेरकोटला)। जिले के मलेरकोटला में दिनदहाड़े एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ बाहरी लोगों ने मेडिकल शॉप में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी साहिल के साथ मारपीट की। पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार विवाद मात्र 30 रुपये की वापसी को लेकर हुआ, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि हमलावर साहिल को मेडिकल स्टोर के अंदर घसीटते हुए एक छोटे कमरे तक ले गए। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला कर्मचारी और एक अन्य स्टाफ सदस्य भयभीत नजर आए। वहीं, वीडियो में एक व्यक्ति साहिल को छुड़वाने की कोशिश करता हुआ भी दिखा।
फिलहाल, घायल कर्मचारी साहिल का इलाज सरकारी अस्पताल मलेरकोटला में चल रहा है।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes