Breaking News
अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट अमृतसर में गैंगवार: मूसेवाला के हत्यारे के भाई को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत जालंधर में वायरल ऑडियो ने मचाया हड़कंप: AAP वर्कर और पार्षद पति के बीच तीखी बहस, गालियों और पैसों के लेन-देन के आरोप

लोकसभा चुनावों में इंकलाब जालंधर संगठन करेगा कमाल

July 8, 2025 3:09 am

today in focus

770 Views

जालंधर में आप प्रत्याशी को जिताने के लिए इंकलाब जालंधर संगठन लगाएगा पूरी ताकत:-मेजर सिंह,राज कुमार राजू,सुभाष गोरिया,प्रवेश तांगड़ी,नील कंठ जज

आप मे सत्कार ना मिलने पर भी नेताओ ने पार्टी के हक में प्रचार करने का लिया संकल्प

वंदे भारत(हर्ष शर्मा) जालंधर/लोकसभा हल्का जालंधर से आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ चुके सुशील कुमार रिंकू को फिर पार्टी ने आप का प्रत्याशी घोषणा किया था।घोषणा के बाद रिंकू ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हो गए उनके साथ जालंधर वेस्ट के आप के विधायक शीतल अंगुराल भी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए उनके साथ जो अलग अलग पार्टियों से आए लोग बीच ही लटक गए जिन्हें मनाने के लिए सुशील कुमार रिंकू के करीबी और विधायक शीतल अंगुराल के करीबी भाजपा में शामिल करने के लिए पूरा ज़ोर लगा रहे है।उसे बाबजूद भी उनकी दाल नही गल पाई तो इस बार उन्ह नेताओ ने एक संगठन इंकलाब जिंदाबाद जालंधर का गठन कर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो की सोच पर जिस उम्मीदवार को जालंधर लोकसभा की टिकट मिलेगी उसको पूरी ताकत के साथ इंकलाब जिंदाबाद संगठन पहले से भी ज्यादा वोटे दिलवाकर लोकसभा में भेजेगा यह निर्णय बीती रात एक संयुक्त बैठक के दौरान लिया गया।जिसमें कांग्रेस पार्टी छोड़ एक वर्ष पहले आप में शामिल हुए राज कुमार राजू जो एक बार जालंधर वेस्ट से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके है।अकाली दल से पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश टांगरी,पार्षद पति व खादी बोर्ड के डायरेक्टर रह चुके मेजर सिंह भंडारी,शिव सेना बाला साहिब ठाकरे से दो बार एम पी और दो बार विधायक की टिकट से चुनाव लड़ चुके समाज सेवी सुभाष गोरिया,कांग्रेस के नेता नील कंठ जज,नासिर हुसैन सलमानी जो कांग्रेस के नेता और मनोरटी कमीशन के मेंबर, कांग्रेस के नेता अजय कुमार बबल,अमित ठाकुर जिला प्रमुख शिव सेना राष्ट्रहित,अवतार सिंह विर्दी जो कांग्रेस के एस सी विंग के जिला उपाध्यक्ष,पी एस पम्मा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष,दर्शन लाल चालवा,गौरव अरोड़ा कांग्रेस के सीनियर नेता यह सभी अपनी अपनी पार्टी छोड़ आप मे शामिल हुए एक वर्ष से इन्ह नेताओ की कोई पार्टी में सुनवाई नही हुई उसके बाबजूद भी इन्होंने आम आदमी पार्टी के सिपाही बनकर लोकसभा चुनाव में आप के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीताकर लोक सभा मे भेजेंगे और आप के स्प्रिमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब अध्यक्ष मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के हाथ मजबूत करेंगे और सभी ने संकल्प लिया कि हम आप के वलन्टिर बनकर काम करेंगे आप मे साथ ही चलेंगे अंत मे राज कुमार राजू,मेजर सिंह भंडारी ने कहा कि इंकलाबी मर सकते है इंकलाब नही उन्होंने कहा कि जालंधर से हम इंकलाब जिंदाबाद संगठन को मजबूती से आगे ले जाएंगे और आप के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताएंगे।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

75% LikesVS
25% Dislikes

Today's Special