45 Views

वन्दे भारत 24: जालंधर के नकोदर रोड स्थित Marble & Granite शोरूम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। चाय पी रहे एक युवक पर अचानक करीब 20 मार्बल स्लैब गिर गईं, जिससे वह वहीं दब गया। मौके पर मौजूद साथियों ने तुरंत उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह आधे घंटे तक मलबे के नीचे फंसा रहा।
जानकारी के अनुसार, जब तक युवक को बाहर निकाला गया, उसकी कई पसलियां टूट चुकी थीं और हालत नाजुक बनी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे सभी सुबह चाय पी रहे थे, तभी अचानक मार्बल की स्लैबें गिर पड़ीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
घायल युवक की पहचान अशरफ के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर शोरूम मालिक को सूचित कर दिया गया है, वहीं मौजूद लोगों ने मालिक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
100% LikesVS
0% Dislikes