Breaking News
शादी समारोह में चली गोली: सरपंच के पति की मौत, Video वायरल पंजाब में छुट्टी की घोषणा: स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें पूरी जानकारी पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल, इस मंत्री के पास अब रह गया सिर्फ ही एक ही विभाग जालंधर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की छुट्टी, धनप्रीत कौर बनीं नई कमिश्नर, जालंधर के 2 DCP की भी छुट्टी पंजाब मै बड़ी वारदात महिला ने 2 साल की बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग मधुबनी कॉलोनी में 20 घंटे से बिजली गुल, लोग परेशान पंजाब में सरकारी गेहूं को लेकर धड़ाधड़ चलीं गोलियां, 3 लोग घायल; आखिर क्या था पूरा विवाद पंजाब CM ऑफिस के बाहर हंगामा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नहीं करेंगे बर्दाश्त, मनीष सिसोदिया ने किया पंजाब के स्कूलों का दौरा तो नाराज हुआ टीचर्स संघ रेल मंत्री रवनीत बिट्टू और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच टकराव, CM ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा

धूमधाम से मनाया गया राजेश्वरी धाम में मुर्ति स्थापना दिवस एवं मां देवी राजरानी जी का जन्मोत्सव

February 23, 2025 2:41 pm

today in focus

110 Views

वंदे भारत-राजेश्वरी धाम देवी राज रानी वैष्णो मंदिर, बस्ती शेख रोड, जालंधर में मूर्ति स्थापना दिवस और मां देवी राज रानी जी का जन्म उत्सव बड़ी हर्षोल्लास तथा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया जिसमें विशेष रूप से सांसद सुशील रिंकू, दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पूर्व पार्षद जसपाल कौर भाटिया, युवा कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर, एडवोकेट संदीप वर्मा एवं अन्य धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर मां भगवती जी का आशीर्वाद लिया

हर्षोल्लास से मनाया गया राजेश्वरी धाम में मुर्ति स्थापना दिवस एवं मां देवी राजरानी जी का जन्मोत्सव -हर्षोल्लास से मनाया गया राजेश्वरी धाम में मुर्ति स्थापना दिवस एवं मां देवी राजरानी जी का जन्मोत्सव
राजेश्वरी धाम देवी राज रानी वैष्णो मंदिर, बस्ती शेख रोड, जालंधर में मूर्ति स्थापना दिवस और मां देवी राज रानी जी का जन्म उत्सव बड़ी हर्षोल्लास तथा श्रद्धा पूर्वक 2 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाया गया।
जिसमें विशेष रूप से सांसद सुशील रिंकू, दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पूर्व पार्षद जसपाल कौर भाटिया, युवा कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर, एडवोकेट संदीप वर्मा एवं अन्य धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर मां भगवती जी का आशीर्वाद लिया।
धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 2-10-2023 दिन सोमवार रात 8:00 बजे ध्वजारोहण के साथ किया गया। रात 8:30 बजे संगत के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पुज्य पंडित जी द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों से विधि-विधान से रात 9:30 बजे ज्योति पूजन करवाने के पश्चात रात 10:00 बजे जागरण का शुभारंभ किया गया, जो 3 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 5:00 बजे भोग आरती प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।

इस दौरान संगत द्वारा मां देवा राजरानी जी के शुभ जन्मदिन पर मां देवी राजरानी जी के हाथों केक काटवा कर संगत का मुंह मीठा करवाते हुए मां देवी राजरानी जी को जन्मदिन की बधाइयां दी गई। 

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष रूप से जिला झुंझुनू, सूरजगढ़, राजस्थान से महंत बबलू नाथ जी महंत राकेश नाथ जी भी शामिल होने पहुंचे। जिनको मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री कैलाश बब्बर ने मां की चुनरी देखकर सम्मानित किया। मां के भजनों का गुणगान महंत पंकज ठाकुर एंड पार्टी, दीपक सरगम एंड पार्टी द्वारा किया गया।


सभी भक्तों ने झूम नाच कर जन्मदिन मनाया देवी राज रानी जी के जन्मदिन पर अलग-अलग तरह के लंगर लगाए गए और भंडारा भी सारी रात चला राजेश्वरी धाम वेलफेयर सोसाइटी रजि. के सभी सदस्य राम किशन नानू, विजय दुआ, सुषमिंद्र नैय्यर, ज्योति बब्बर, सतीश बब्बर, राजीव सहदेव, अशोक दोलतानी, ममता दोलतानी,पुनीत जैन, अंजू जैन,जतिन कुमार मिंटू, जतिन बब्बर, पंडित विष्णु शुक्ला,टिंकू,पवन नागपाल, विजय बब्बर, अविनाश अग्रवाल,पवन पुजारी, रिक्की उप्पल, नवदीप जरेवाल, विमल कुमार आदि ने हाजरी लगवाई।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: