Breaking News
Punjab Border: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ा, आंख पर पट्टी बांधकर जारी की तस्वीर; बॉर्डर पर हाई अलर्ट जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल

पाकिस्तानी पीएम ने की पुष्टि, भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी Dawood Ibrahim की अस्पताल मौत !

April 25, 2025 3:06 am

today in focus

155 Views

वंदे भारत– मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद को कथित तौर पर कराची में जहर देकर मार दिया गया था

वहीं, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक कक्कड़ ने भी एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जानकारी मिली कि हसीना पारकर का बेटा दाऊद कराची में है. आपको बता दें कि भारत में कई लोग सोशल मीडिया पर दाऊद की मौत का दावा कर रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है

आपको बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की मौत के बाद पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक कक्कड़ ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि मानवता का मसीहा हर दिल अजीज है. हर पाकिस्तानी. , हमारा प्रिय दाऊद इब्राहिम। अज्ञात जहर पीने से मौत हो गई। उन्होंने कराची के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. अल्लाह उन्हें जन्नत में ऊंची जगह अता करे. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। वहीं, पाकिस्तान के कई शहरों में कल रात से इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दाऊद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है

डी-कंपनी का सरगना और मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम भारत से फरार है. उसे 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है। मुंबई में सिलसिलेवार धमकियों में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई? इस घटना में हजारों लोग घायल भी हुए थे. इस घटना के बाद उसे भारत का वांछित आतंकवादी घोषित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है. भारत ने कई बार इसके सबूत भी पेश किए हैं. हालांकि, पाकिस्तान लगातार देश में इसकी मौजूदगी से इनकार करता रहा है।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special