वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

AMERICA में दिल दहला देने वाला हादसा: बुजुर्गों की लापता कार गहरी खाई में मिली

December 1, 2025 7:09 am

today in focus

अमेरिका में दिल दहला देने वाला हादसा: बुजुर्गों की लापता कार गहरी खाई में मिली
172 Views

AMERICA में सड़क यात्रा पर गए भारतीय मूल के चार बुजुर्गों का शव बरामद हुआ है। पहले ये चारों लापता बताए जा रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस और परिवार के लोग जुटे हुए थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसेज आशा दिवान (85 वर्ष), डॉ. किशोर दिवान (89 वर्ष), श्री शैलेश दिवान (86 वर्ष) और मिसेज गीता दिवान (84 वर्ष) 29 जुलाई 2025 से गायब थे।ये सभी न्यूयॉर्क के बफेलो से पिट्सबर्ग और वेस्ट वर्जीनिया की यात्रा पर निकले थे। ये लोग हल्के हरे रंग की टोयोटा कैमरी (नंबर प्लेट EKW-2611) से सफर कर रहे थे।परिवार के मेनक दिवान और वामिल दिवान ने सोशल मीडिया पर संपर्क नंबर जारी करके लोगों से मदद मांगी थी। मार्शल काउंटी शेरिफ ऑफिस ने भी लोगों से अपील की थी कि अगर किसी को कोई जानकारी हो तो तुरंत बताएं।
गाड़ी खाई में मिली अमेरिका की ‘अवेयर फाउंडेशन इंक’ ने अपनी फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी कि चारों बुजुर्गों के शव शनिवार रात करीब 9:30 बजे बिग व्हीलिंग क्रीक रोड के पास एक गहरी खाई में उनकी गाड़ी से बरामद हुए। शेरिफ माइक डोहर्टी ने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बताया कि राहत दल घटनास्थल पर पांच घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहा।31 जुलाई को इनसे आखिरी बार संपर्क हुआ था। इसके बाद से इनका कुछ पता नहीं चला था। जांच एजेंसियां पहले हेलिकॉप्टर और सर्च टीम लगाकर भी तलाश कर रही थीं। अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों और समुदाय में इस दुखद हादसे से शोक की लहर है। बर्गर किंग CCTV फुटेज से मिले सुराग लापता परिवार को आखिरी बार पेंसिल्वेनिया के एरी शहर के एक बर्गर किंग में देखा गया था। स्थानीय चैनल WTRF.com के मुताबिक, बर्गर किंग के CCTV में चार में से दो बुजुर्ग अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी आखिरी क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन भी इसी जगह की मिली है। शेरिफ डोहर्टी ने कहा कि ये परिवार मार्शल काउंटी स्थित ‘पैलेस ऑफ गोल्ड’ देखने के लिए गया था।

0% LikesVS
100% Dislikes

Today's Special