10 Views


वन्दे भारत 24: चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने नगर निगम से जुड़े 6 इंजीनियरों को पदोन्नत करने का फैसला लिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर निगम के ओएंडएम (O&M) और बीएंडआर (B&R) विभाग के इंजीनियरों को प्रमोशन दिया गया है।
ओएंडएम विभाग से इंजीनियर हरप्रीत सिंह, प्रशोत्तम लाल और एकजोत सिंह को निगरान इंजीनियर (Superintending Engineer) के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं, बीएंडआर विभाग के इंजीनियर जतिंदरपाल सिंह, जसपाल और नीलम महमी को भी उच्च पद पर प्रमोशन मिला है।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes