765 Views
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के दौरे पर हैं। सोमवार को पाटलीपुत्र में एक सभा के दौरान मंच पर राहुल गांधी , आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे।तभी अचानक से स्टेज टूट गया, जिसके बाद कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। राहत वाली बात यह है की सब सुरक्षित है। किसी को चोट नहीं आई है। स्टेज टूटने के बाद वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज टूटने के बाद स्टेज पर मौजूद राहुल गांधी अन्य नेता एक दूसरे का हाथ पकड़ नीचे उतरने की कोशिश कर रहे है।
बिहार मे राहुल गांधी का मंच टूटा:
Overcrowding at the stage of Congress leader Rahul Gandhi and RJD leader Tejashwi Yadav in Paliaganj area of Bihar.
— Anand Singh (@Anand_Journ) May 27, 2024
All leaders safe. pic.twitter.com/8U0Th5jPCL

Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes