वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
जालंधर में बारिश से जलभराव, नगर निगम पर बरसे लोग अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग

दिल्ली में बम की धमकी में फंसी आम आदमी पार्टी! सुबूत से हिले केजरीवाल

September 1, 2025 6:51 pm

today in focus

173 Views

Vande Bharat 24 Political Punch

Delhi elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) एक दूसरे पर हमलावर हैं। मंगलवार को भाजपा ने दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में आप पर बड़ा आरोप लगाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि स्कूलों को मिली धमकियों के पीछे एक नाबालिग बच्चा था। उसके परिजन एक एनजीओ से जुड़े हैं। आरोप लगाते हुए बोले कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का न सिर्फ तमाम ऐसे आवांछित एनजीओ से बहुत गहरा संबंध रहा है बल्कि तमाम ऐसी गतिविधियों से रहा है जो अफजल गुरु की फांसी और देशविरोधी तमाम गतिविधियों में लिप्त रहे। वहीं इसके बाद आप ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो खुलासे पुलिस नहीं करती वे सुधांशु त्रिवेदी करते हैं।

भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि आपको याद होगा दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम धमाके की कई कॉल्स और ई-मेल आये थे। जांच में पता चला ये ई-मेल अल्पव्यस्क व्यक्ति के द्वारा आ रहे थे। कोई नाबालिग बालक क्या अपने मन से ऐसा कर रहा है या क्या वो सिर्फ एक मोहरा है? उसके माता-पिता और पीछे के एनजीओ है उनकी इसमें कोई भूमिका है जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था को बिगाड़ कर दिल्ली में भय का वातावरण उत्पन्न कर के कोई राजनीतिक लाभ या राजनीतिक विचारधारा की पुष्टि की जा सके।

हम सभी जानते है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बहुत गहरा संबंध है, न सिर्फ तमाम ऐसे आवांछित एनजीओ से रहा है और तमाम ऐसी गतिविधियों से रहा है जो अफजल गुरु की फांसी और देशविरोधी तमाम गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, फरवरी 2015 में जो टुकड़े-टुकड़े का नारा लगा था। वो अफजल गुरु की बरसी के ऊपर था और जिसकी फाइल को महीनों तक आम आदमी पार्टी ने बचा के रखा था। अब ये सवाल गहरा रहा है कि वो एनजीओ कौन है, उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है क्या?

आप ने भाजपा पर किया पलटवार
आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘जो खुलासे पुलिस नहीं करती वे सुधांशु त्रिवेदी करते हैं। भाजपा छोटे-छोटे बच्चों को मिल रही बमों की धमकी का राजनैतिक लाभ उठा रही है। भाजपा को दिल्ली और भारत की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। इनके पास नेता, नीति और नीयत नहीं केवल आरोप-प्रत्यारोप है। बिना आरोपों और सबूतों के कुछ भी कहना कैसी राजनीति है?’

केजरीवाल का आरोप खुलेआम बांटे जा रहे पैसे
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने खुलेआम लोगों को पैसा और अन्य सहायता देकर वोट खरीदने की कोशिश की है। आम आदमी पार्टी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील भी की है और इस पर संज्ञान भी लिया जा चुका है। इस मामले के फोटो-वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। ऐसे में यदि यह मामला गरमाता है तो भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पूरी तरह अपने पुराने रूप में आते हुए दिखाई पड़े हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे पैसे तो ले लें, लेकिन अपना वोट न बिकने दें। उन्होंने कहा कि जनता के वोट की कीमत हीरे से भी अधिक है। इसे किसी भी कीमत पर बिकना नहीं चाहिए। लेकिन जो पैसे देने आता है, उससे पैसे अवश्य ले लें। इस तरह की अपील वे अपने आंदोलन के दौर पर किया करते थे।

केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ा- मनोज तिवारी
वहीं, भाजपा ने केजरीवाल के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल जिस तरह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, उससे यही लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को हास्य का पात्र बना दिया है। तिवारी ने कहा कि जिस तरह भाजपा पर पैसे, कम्बल, चादर से लेकर गोल्ड चेन बांटने की मनगढ़ंत कहानी अरविंद केजरीवाल ने सुनाई है, उससे साफ है कि वे झूठ के बादशाह हैं।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special