50 Views
वन्दे भारत 24: फिरोजपुर शहरी विधायक रणबीर सिंह भुल्लर की गाड़ी शनिवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, वे गाँव धीरा घारा के पास बाढ़ का जायज़ा लेने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी गाड़ी खेतों की ओर जा गिरी। गनीमत रही कि गाड़ी पलटी नहीं और बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार महिला और उसका बच्चा घायल हो गए। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया। विधायक भुल्लर ने कहा कि दुर्घटना गंभीर हो सकती थी, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से गाड़ी मोड़कर बड़ा हादसा टाल दिया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार परिवार अब सुरक्षित है और भगवान की कृपा से सभी की जान बच गई।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes