वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

लुधियाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हंगामा, अमन अरोड़ा को जोड़ने पड़े हाथ

August 29, 2025 3:19 am

today in focus

47 Views

शहीद परिवारों ने लौटाए सम्मान ,

लुधियाना की पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी सम्मान समारोह हंगामे में बदल गया। यह समारोह स्वतंत्रता सेनानी और शहीद परिवारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आप नेता अमन अरोड़ा थे।

समारोह के दौरान शहीद परिवारों और स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों ने गंभीर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए सरकार द्वारा दिए गए सम्मान चिह्न और तोहफे फेंक दिए। लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

गुस्साए परिवारों का कहना था कि न तो बैठने की उचित व्यवस्था की गई, न ही धूप से बचाव के लिए पर्याप्त टेंट लगाए गए। सुबह 8 बजे से बैठे परिवारों के लिए भोजन और पानी तक का पुख्ता इंतज़ाम नहीं था। कई लोगों को तो एक बोतल पानी देने के बाद और पानी भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इतना ही नहीं, सम्मान चिह्न और तोहफे भी कम पड़ गए, जिससे कई परिवार निराश हो गए।

शिकायत यह भी रही कि यूनिवर्सिटी गेट पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने परिवारों को अंदर आने में परेशान किया, जबकि वे सरकार द्वारा जारी शिनाख्ती कार्ड दिखा रहे थे।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी आश्रित संघ पंजाब के जिला प्रधान चेतनदीप सिंह और प्रेस सचिव मंदीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले ही दावा किया था कि सभी प्रबंध मुकम्मल हैं। लेकिन हकीकत इसके उलट रही और परिवारों का अपमान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की और अब सम्मान समारोह भी उपेक्षा का शिकार बन गया।

हंगामे के बीच मंत्री अमन अरोड़ा ने हाथ जोड़कर सबको शांत करने की कोशिश की और माना कि सरकार और जिला प्रशासन कार्यक्रम के प्रबंधों में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।

समारोह में डीसी हिमांशु जैन, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special