वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
जालंधर में बारिश से जलभराव, नगर निगम पर बरसे लोग अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग

केजरीवाल की सीट पर बढ़ा बवाल, चुनाव अधिकारी का AAP और आतिशी पर बड़ा आरोप

September 1, 2025 6:50 pm

today in focus

215 Views

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले नई दिल्ली सीट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। नई दिल्ली जिले के चुनाव अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ शिकायत भेजी है। अधिकारी का कहना है कि ‘आप’ के प्रतिनिधि बार-बार ऐसी जानकारी मांगते हैं, जिसे उपलब्ध कराना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री उन्हें बिना किसी एजेंडा के बैठक के लिए बुलाती हैं।

नई दिल्ली जिले के चुनाव अधिकारी (डीईओ) ने 4 जनवरी को यह पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा, जिसमें ‘आप’ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। यह शिकायत ऐसे समय पर की गई है जब ‘आप’ के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि नई दिल्ली सीट पर मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने में धांधली की जा रही है। मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया था कि समरी रिवीजन के बाद 10,000 से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने और हजारों नाम हटाने के आवेदन आए हैं।

डीईओ ने अपनी शिकायत में कहा, “आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि बार-बार मेरे कार्यालय आते हैं और ऑब्जेक्टर्स (मतदाता सूची में आपत्ति दर्ज करने वालों) की व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, ऐसी जानकारी साझा नहीं की जा सकती।”

चुनाव अधिकारी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की भी शिकायत की है। उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री ने मुझे पहले भी बिना किसी एजेंडा के बुलाया था और फिर वोटर लिस्ट पर चर्चा के लिए बैठक का आह्वान किया। मैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मार्गदर्शन चाहता हूं कि क्या मुझे ऐसी बैठकों में भाग लेने की अनुमति है, जिनके लिए कोई एजेंडा या काम पहले से तय नहीं किया गया है।”

‘आप’ का जवाब:

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे धमकी बताने का आरोप खारिज किया। उन्होंने कहा, “वह कोई लाट साहब नहीं हैं। उनकी जिम्मेदारी जनता के प्रति है। क्या चुनाव डीएम या एसडीएम को लड़ना है? उनका काम केवल चुनाव की व्यवस्था और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। अगर हमें कोई शिकायत है तो डीएम से ही करेंगे। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और फर्जी आपत्तियों की जानकारी लेना हमारा अधिकार है। ऐसे अफसर जो जनता से मिलने को धमकी बताते हैं, उनसे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special