251 Views
अरुणा अरोड़ा भी जाएंगी AAP में
सस्पेंस बरकरार , कुछ देर में आएगा फैसला
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) कांग्रेस की सशक्त नेता और कई बार मॉडल टाउन से अपना वार्ड जीत चुकी अरुणा अरोड़ा भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने जा रही है । उनकी अपनी वार्ड में अच्छी पकड़ है वह आम आदमी पार्टी का दामन थामने जा रही है। फिलहाल इस मामले की अरुणा अरोड़ा ने अभी पुष्टि नहीं की है और सस्पेंस बना हुआ है। कुछ ही देर में इस पर फैसला आ सकता है अरुणा अरोड़ा के साथ कांग्रेस के कई पूर्व पार्षद भी झटका देने जा रहे हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes