वन्दे भारत 24: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें उनका घर भी शामिल है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य ढांचे से जुड़े 5,590 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के मामले में की जा रही है।
जांच एजेंसियों का आरोप है कि वर्ष 2018-19 में मंजूर 24 अस्पताल परियोजनाओं में भारी अनियमितताएं और फंड की हेराफेरी हुई थी। इस मामले में जून में एसीबी (ACB) और जुलाई में ईडी (ED) ने केस दर्ज किया था।
ईडी ने जुलाई में इस केस में पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब इसी सिलसिले में छापेमारी की जा रही है।
इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“यह मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है। AAP को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। इतिहास में कभी किसी पार्टी को इस तरह निशाना नहीं बनाया गया। मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है क्योंकि AAP उसकी गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर है। लेकिन हमारी आवाज कभी दबाई नहीं जा सकेगी।”
