वन्दे भारत 24 : आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज मजीठिया की जमानत को लेकर अदालत में सुनवाई हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की जमानत याचिका पर आज मोहाली कोर्ट में करीब दो घंटे तक सुनवाई हुई। दोनों तरफ के वकीलों की लंबी बहस चली। लेकिन आज भी इस मामले कोई फैसला नहीं हो पाया है। इस दौरान कोर्ट ने मामले की कल फिर से सुनवाई करने का फैसला लिया है।
बता दे कि बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर कई दिनों से सुनवाई चल रही है। आज 7वीं बार सुनवाई हुई है। दोनों तरफ से लंबी दलीलें पेश की गईं। विजिलेंस का कहना है कि हमारी टीमें हिमाचल व उत्तर प्रदेश तक जाकर आई हैं। कई तथ्य हमारे पास हैं। वहीं मजीठिया के वकीलों का कहना है कि सरकारी वकील हर बार सुनवाई को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। सरकार के केस में दम नहीं है।
