39 Views
अमृतसर। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला अमृतसर के फोकल प्वाइंट इलाके में साथ-साथ स्थित दो फैक्ट्रियों में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। दोनों फैक्ट्रियां प्लास्टिक का सामान बनाने का काम करती थीं।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगते ही देखते-देखते लपटों ने पूरे परिसर को घेर लिया और फैक्ट्रियों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह 7 बजे से आग बुझाने का प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes