वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

फरीदाबाद में बेटा बना हत्यारा, मां के साथ मिलकर किया पिता का कत्ल और शव को ठिकाने लगाया

August 28, 2025 7:47 pm

today in focus

26 Views

वन्दे भारत 24: फरीदाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मां के साथ मिलकर शव को छिपाने की कोशिश की। आरोपी बेटे ने शव को कपड़े और पॉलिथीन में लपेटकर गट्ठर की तरह बांधा और उसे सूरजकुंड थाना क्षेत्र के सिद्धदाता आश्रम के पास जंगल में एक पुलिया के नीचे फेंक दिया।

करीब 40 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर हरवीर सिंह मलिक (47) की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई कुलबीर मलिक ने दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान सीआईए यूनिट को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया। शव की पहचान परिजनों ने हाथ में पहने कड़े और बालों से की।

हरवीर सिंह अपनी पत्नी संगीता और 22 वर्षीय बेटे साहिल के साथ सेक्टर-75 स्थित टेरा लवेनिम सोसाइटी में रहते थे। परिजनों का कहना है कि हरवीर 10 जुलाई से लापता थे और उनका फोन भी बंद आ रहा था। पत्नी संगीता ने परिवार को गुमराह करने के लिए कई बार कहा कि हरवीर नेपाल घूमने गए हैं। लगातार असमंजस भरे जवाब मिलने से परिजनों को संगीता और उसके बेटे पर शक गहराता गया।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि पिता-पुत्र के बीच कहासुनी के बाद साहिल ने हरवीर के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद मां-बेटे ने मिलकर शव को ठिकाने लगाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल जारी है।

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special