
वन्दे भारत 24: फरीदाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मां के साथ मिलकर शव को छिपाने की कोशिश की। आरोपी बेटे ने शव को कपड़े और पॉलिथीन में लपेटकर गट्ठर की तरह बांधा और उसे सूरजकुंड थाना क्षेत्र के सिद्धदाता आश्रम के पास जंगल में एक पुलिया के नीचे फेंक दिया।
करीब 40 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर हरवीर सिंह मलिक (47) की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई कुलबीर मलिक ने दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान सीआईए यूनिट को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया। शव की पहचान परिजनों ने हाथ में पहने कड़े और बालों से की।
हरवीर सिंह अपनी पत्नी संगीता और 22 वर्षीय बेटे साहिल के साथ सेक्टर-75 स्थित टेरा लवेनिम सोसाइटी में रहते थे। परिजनों का कहना है कि हरवीर 10 जुलाई से लापता थे और उनका फोन भी बंद आ रहा था। पत्नी संगीता ने परिवार को गुमराह करने के लिए कई बार कहा कि हरवीर नेपाल घूमने गए हैं। लगातार असमंजस भरे जवाब मिलने से परिजनों को संगीता और उसके बेटे पर शक गहराता गया।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि पिता-पुत्र के बीच कहासुनी के बाद साहिल ने हरवीर के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद मां-बेटे ने मिलकर शव को ठिकाने लगाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल जारी है।
