वन्दे भारत 24 : जालंधर नगर निगम मुख्यालय स्थित कमिश्नर गौतम जैन के दफ्तर में कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पार्षदों का आरोप था कि उनके वार्ड में हो रहे विकास कार्यों के शिलान्यास पत्थरों पर उनके नाम नहीं लिखे जा रहे हैं। इसके बजाय आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम अंकित किया जा रहा है, जबकि नियमों के अनुसार वार्ड पार्षद, मेयर और संबंधित विधायक का नाम शामिल होना चाहिए।
पार्षद पवन कुमार, गुरविंदरपाल सिंह बंटी नीलकंठ, नीरज जस्सल और हरप्रीत वालिया सहित कई कांग्रेसी पार्षदों ने इस मुद्दे पर कमिश्नर से बहस की। उनका कहना था कि यह प्रोटोकॉल और परंपरा के खिलाफ है, तथा कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।
मामला बढ़ता देख मेयर वनीत धीर मौके पर पहुंचे और पार्षदों को आश्वासन दिया कि वार्ड के पार्षद, चाहे किसी भी पार्टी से हों, उनका नाम शिलापट्ट पर अवश्य अंकित किया जाएगा। मेयर की दखल के बाद विवाद शांत हुआ।
