31 Views
वन्दे भारत 24 : होशियारपुर ज़िले के मंडियाला गाँव में हुए एलपीजी टैंकर धमाके ने क्षेत्र को दहला दिया। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिवारों को इस दुखद घड़ी में सहनशक्ति प्राप्त हो।
सीएम मान ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन को घायलों के मुफ्त इलाज को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क में हैं और पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes