वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

टैंकर ब्लास्ट मामले में लोगों ने जालंधर-होशियारपुर रोड की जाम, लगाया धरना

August 30, 2025 3:44 am

today in focus

23 Views

होशियारपुरः जालंधर-होशियारपुर रोड पर गांव मंडियाला में देर रात महिंद्रा पिकअप और एलपीजी गैस टैंकर टक्कर में 4 घर और 15 दुकानें जल गई। वहीं घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि भारी मात्रा में लोग झुलस गए। देर रात महिंद्रा पिकअप के साथ एलपीजी गैस टैंकर टक्कर के बाद ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वहीं इस घटना में हुए नुकसान को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते आज सुबह गांव वासियों और दुकानदारों ने धरना लगा दिया है।

इस दौरान लोगों का कहना है कि घटना में ड्राइवर के साथ कंडक्टर व प्लांट की जिम्मेदारी कहां है। वहीं हुए नुकसान की भरपाई कौन करेंगा। घटना के दौरान एलपीजी प्लांट की ओर से कोई दमकल विभाग की गाड़ियां और एंबुलेंस मुहैय्या नहीं करवाई गई। लोगों का आरोप है कि घटना के दौरान एयरफोर्स स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि एलपीजी गैस से भरा टैंकर गलत दिशा की ओर से क्यों वापिस आया जो कि जांच का विषय है।

बता दें कि देर रात घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में घायल मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने लोगों के हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन भी दिया। इस घटना के दौरान आग बुझाने के लिए होशियारपुर, दसूहा और तलवाड़ा से दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गईं। एहतियात के तौर पर होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया। हाईवे पर करीब एक किलोमीटर का एरिया खाली लिया गया।

होशियापुर की डीसी आशिका जैन ने बताया कि रात डेढ़ बजे तक दमकल विभाग की 90 से अधिक गाड़ियों द्वारा आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा। होशियारपुर के सिविल सर्जन पवन कुमार के मुताबिक, 2 लोगों को देर रात मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। 20-22 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। गंभीर रूप से झुलसे कई मरीजों को होशियारपुर से रेफर किया गया है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special