Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

कनाडा में हिन्दुओं और मंदिरों पर खालिस्तानी हमले के पीछे पीएम ट्रूडो का हाथ – नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों

July 8, 2025 8:08 pm

today in focus

134 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) पंजाब भाजपा के नेता नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कनाडा में हिंदू मंदिरों और हिन्दुओं पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस ओछी घटना की निंदा करते हुए नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कहा है कि यह एक कायराना हरकत है। यह हिन्दू विरोधी और वैश्विक षड्यंत्र का हिस्सा है। इसके पीछे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का हाथ है।नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि भारत द्रोही खालिस्तानी तत्वों की साजिश को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हवा दे रहे हैं। कनाडा के पीएम ट्रूडो अपनी राजनीति चमकाने के लिए खालिस्तानियों को न केवल पनाह दे रखा है, बल्कि इन्हीं खालिस्तानियों से भारत विरोधी काम करवाते हैं।

नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत तेजी के साथ तरक्की कर रहा है। दुनिया के कई मुल्कों में भारत का डंका बज रहा है। ऐसे में विदेशी ताकतें भारत की तरक्की देख कर परेशान हो गई हैं। भारत की तरक्की से परेशान कनाडा सरकार ने खालिस्तानियों से हिन्दुओं और मंदिरों पर हमले करवाया। कनाडा सरकार चाहती है कि भारत में अस्थिरता पैदा हो, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के रहते ऐसा संभव नहीं है।

नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कनाडा इस समय खालिस्तानियों का सबसे बड़ा पनाहगार बना हुआ है। कनाडा की सरकार इन खालिस्तानियों को पीछे से सपोर्ट करती है। जिससे भारत विरोधी मंसूबों को अंजाम दिया जा सके। इस सबके पीछे सीधे तौर पर कनाडा के पीएम ट्रूडो का हाथ है।

नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, देश में कोई विरोध और दंगा फसाद नहीं हुआ। क्योंकि यह नया भारत है, नए भारत की जनरेशन तरक्की पसंद है, न कि कोई दंगा औऱ फसाद। आज देश का युवा तरक्की के साथ है।

नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी और उनके आका चाहे जितनी साजिश रच लें, लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। इस तरह की कोई भी हरकत देश की एकता और अखंडता व सामाजिक ताने-बाने को तोड़ नहीं सकती है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special