वंदे भारत (हर्ष शर्मा) केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को बसों की बॉडीज बदलने के मामले में धांधली का आरोप लगाकर लगातार पंजाब सरकार से जांच की मांग कर रहे हैं।वहीं, राजा वड़िंग पर मनरेगा और अन्य कार्यों में भी धांधली करने के आरोप लगा रहे हैं।
गिद्दड़बाहा में प्रेस से बातचीत में बिट्टू ने कहा कि राजा वड़िंग जब ट्रांसपोर्ट मंत्री बने तो इन्होंने राजस्थान से सरकारी बसों की बॉडीज बदली। जबकि उस समय कांग्रेस के सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने अपनी बसों की बॉडी पंजाब से चेंज करवाई थी।
राजा वड़िंग और डिंपा की बसों में बॉडी बदलने के खर्च का एक बस का अंतर सात लाख रुपये अधिक था। इसका सीधा मतलब है कि राजा वड़िंग ने बसों की बॉडी बदलने के कार्य में करोड़ों रुपये की धांधली की है। यह बात मुख्यमंत्री भगवंत मान भी विधानसभा में बोल चुके हैं।
क्यों चुप हैं सीएम मान और केजरीवाल
वहीं, गिद्दड़बाहा में भी बोल कर गए हैं कि ढाई करोड़ रुपये तो तेल खर्च में धांधली की बात सामने आई है। अब जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान धांधली के बारे सब कुछ जानते हैं तो फिर क्यों जांच नहीं करवाई जा रही। क्यों मामले में चुप्पी साधी हुई है।
बिट्टू ने कहा कि लोगों की मेहनत की कमाई है, जिसमें धांधली की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना है कि एक दो दिन में मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल गिद्दड़बाहा में आ रहे हैं।
अगर आप के यह दोनों बड़े नेता गिद्दड़बाहा में आ रहे हैं तो यहां जरूर बता कर जाएं कि बसों की बॉडी बदलने के मामले में हुई धांधली की फाइल आखिर क्यों नहीं खोली जा रही। क्या कारण है।
केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जांच
उन्होंने कहा कि भगवंत मान और केजरीवाल अगर जांच नहीं करवा सकते तो स्टेज पर खड़े होकर घोषणा करके जाएं कि वो इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों को ट्रांसफर कर रहे हैं। ताकि जनता के टैक्स के रूप में लिए पैसों को धांधली करने वालों से वापस लिया जाए।
उन्होंने कहा कि आप के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों खुद एक बड़े ट्रांसपोर्टर हैं। उन्हें सब पता है कि बसों की बॉडी बदलने पर कितना खर्च आता है। डिंपी भी स्टेज पर होंगे। वह भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इस मामले की जांच करवाने की मुख्यमंत्री से मांग करें।

Author: Harsh Sharma
Journalist