वन्दे भारत 24 : बठिंडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी को वापस लेने के फैसले को किसानों और अकाली दल की बड़ी जीत बताया।
उन्होंने कहा कि यह नीति पंजाब के लिए नुकसानदेह साबित होती, इसलिए अकाली दल ने शुरुआत से ही इसका विरोध किया और इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा भी की थी। जनता के दबाव और विरोध को देखते हुए सरकार को अंततः इसे वापस लेना पड़ा।
इस दौरान मलूका ने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप नेता मनीष सिसोदिया का हालिया बयान निंदनीय है और लैंड पूलिंग पॉलिसी केवल चुनावी फंड जुटाने का एक साधन थी। नीति वापसी के बाद आप पार्टी हताश और बौखलाई हुई है।
मलूका ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर अब भरोसा करना मुश्किल है, क्योंकि यह संभव है कि वे इस नीति को नए रूप में फिर से लागू करने की कोशिश करें।
भाजपा और अकाली दल के बीच संभावित गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर दोनों दलों में समझौता होता है, तो सरकार बनना तय है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब की जनता भी चाहती है कि भाजपा और अकाली दल फिर से एक साथ आएं।
