वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

संसद भवन की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, साल 2023 में भी हुई थी हैरान करने वाली वारदात

August 30, 2025 3:43 am

today in focus

38 Views

वन्दे भारत 24 : संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। सुबह-सुबह एक शख्स रेल भवन की ओर से पेड़ की आड़ में दीवार फांदकर नई संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंचा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है। देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन में एक बार फिर सुरक्षा में चूक की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने पेड़ का सहारा लेकर रेल भवन की ओर से दीवार फांदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया। सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। यह घटना 2023 की उस सनसनीखेज सुरक्षा चूक की याद दिलाती है, जब दो लोग लोकसभा में घुसकर धुआं छोड़ने में कामयाब रहे थे।

2023 की घटना की गूंज

13 दिसंबर 2023 को शीतकालीन सत्र के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और पीले रंग का धुआं छोड़ा था। उस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था और संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आज की घटना ने एक बार फिर वही चिंताएं जगा दी हैं, क्योंकि शख्स का हाई-सिक्योरिटी जोन में गरुड़ द्वार तक पहुंचना सुरक्षा तंत्र की कमजोरियों को उजागर करता है।

कैसे हुई घुसपैठ ?

सूत्रों के अनुसार, शख्स ने रेल भवन की ओर स्थित दीवार के पास एक पेड़ का सहारा लिया और उसी की मदद से परिसर में प्रवेश किया। यह इलाका अत्यधिक निगरानी वाला क्षेत्र है, फिर भी घुसपैठिए का इतनी दूर तक पहुंचना चौंकाने वाला है। दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां शख्स की मंशा और बैकग्राउंड की गहन जांच कर रही हैं।

पीएम मोदी ने की थी घटना की आलोचना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद की सुरक्षा में चूक (Parliament Security Breach) की घटना को दुखद जताया था. पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि इस मामले में वाद-विवाद की जरूरत नहीं है. घटना के पीछे कौन है? उसके मंसूबे जानना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही उन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 को लेकर कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्‍छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है.

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special