111 Views
विनीत धीर, अरुणा अरोड़ा, अमित लूघरा, सौरभ सेठ, अंशुल अरोड़ा और गुरमीत चौहान हुए आप के
पार्टी में ऊंचा हुआ महिंदर भगत और दीपक बाली का कद
प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने सभी को करवाया ज्वाइन
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) जालंधर में आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए कई बड़े नेताओं को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। महिंदर भगत और दीपक बाली की रणनीतिक मेहनत का परिणाम सामने आया, जब विनीत धीर, अरुणा अरोड़ा, अमित लूघरा, सौरभ सेठ, अंशुल अरोड़ा और गुरमीत चौहान ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
इस ज्वाइनिंग से महिंदर भगत और दीपक बाली का पार्टी में कद और ऊंचा हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। यह कदम आप की राजनीतिक स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Author: Harsh Sharma
Journalist
50% LikesVS
50% Dislikes