लुधियाना। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक वीरवार को माता रानी चौक स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य, प्रदेश महासचिव सुनील मेहरा और राज्य सचिव आयुष अग्रवाल शामिल हुए।नेताओं ने जीएसटी दरों में की गई कटौती का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया, हालांकि इन्वर्टेड ड्यूटी संरचना को लेकर गहरी चिंता भी जताई।
व्यापार मंडल ने कहा कि काउंसिल द्वारा जीएसटी की केवल दो दरें — 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत — लागू करना एक ऐतिहासिक निर्णय है। उनका मानना है कि लंबे समय से चली आ रही व्यापारिक मंदी से अब राहत मिलेगी। इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और बाजार में नई संभावनाएं पैदा होंगी। आगामी नवरात्रि और दीपावली के दौरान कारोबार में रौनक बढ़ने की पूरी संभावना है। कपड़ा और साइकिल क्षेत्र में दर कटौती की पुरानी मांग भी पूरी हो गई है।
हालांकि, नेताओं ने स्पष्ट किया कि साइकिल उद्योग के लिए स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण है। आउटपुट जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने से उपभोक्ताओं पर बोझ कम हुआ है, लेकिन इनपुट टैक्स अभी भी 18 प्रतिशत ही है। इससे इन्वर्टेड ड्यूटी का अंतर 6 प्रतिशत से बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया है। व्यापारियों और लघु उद्योगों को अब वर्किंग कैपिटल पर ज्यादा दबाव झेलना पड़ेगा और रिफंड पाने के लिए अतिरिक्त कागजी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
